Advertisement

Suresh Raina Unsold in IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने दी 'चिन्ना थाला' सुरेश रैना को विदाई, शेयर किया इमोशनल वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को विदाई देते हुए इमोशनल वीडियो शेयर किया. रैना टीम के साथ आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से जुड़े हुए थे...

Suresh Raina (Twitter) Suresh Raina (Twitter)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • सुरेश रैना IPL 2022 में नहीं खेल पाएंगे
  • मेगा ऑक्शन में रैना को किसी ने नहीं खरीदा

IPL 2022, Suresh Raina Unsold: 'मिस्टर आईपीएल' कहे जाने वाले सुरेश रैना इस बार टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसका कारण है कि पहले तो उन्हें उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में भी सीएसके समेत 10 में से किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया. दो करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले रैना अनसोल्ड रह गए, जिसने खेल जगत में सभी को चौंकाया है.

Advertisement

इस पूरे मामले के बाद अब सीएसके फ्रेंचाइजी ने चिन्ना थाला सुरेश रैना को विदाई देते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. पोस्ट के जरिए सीएसके ने बताया कि रैना टीम के साथ आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से जुड़े हुए थे. वीडियो में सीएसके ने रैना से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया है.

रैना ने चेन्नई टीम के लिए 200 मैच खेले

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 मैच खेले, जिसकी 195 पारियों में 33.10 की औसत से 5529 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.91 का रहा है. रैना ने सीएसके की ओर से खेलते हुए दो शतक और 38 अर्धशतक जमाए हैं. चेन्नई टीम बीच में दो साल (2016-17) के लिए सस्पेंड रही थी. तब रैना ने 5 मैच गुजरात लॉयंस के लिए खेले थे. IPL में अब तक रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक कुल 205 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं.

Advertisement

मेगा ऑक्शन में रैना को क्यों नहीं खरीदा चेन्नई टीम ने?

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने रैना के लिए बोली नहीं लगाने पर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में काशी विश्वनाथ ने सीएसके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'रैना पिछले 12 सालों से सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. बेशक, रैना का ना होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि स्क्वॉड की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी. इसलिए हमने सोचा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते.'

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन रहा था रैना का

पिछले IPL सीजन में रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में 12 मैच खेले थे, जिसमें 17.77 की खराब औसत से सिर्फ 160 रन बनाए थे. उस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा था. हालांकि पिछले सीजन में चेन्नई की टीम ही चैम्पियन रही थी, लेकिन रैना का प्रदर्शन खराब रहा था. रैना से ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बना दिए थे. जडेजा ने पिछले सीजन में 16 मैच में 75.66 के बेहतरीन औसत से 227 रन बनाए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement