Advertisement

अब ऑस्ट्रेलिया की लीग में खेलेंगे IPL के ये दो स्टार, एमएस धोनी भी हैं मुरीद

चेतन सकारिया ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जबकि मुकेश चौधरी ने इस साल के आईपीएल में 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे...

Chetan Sakariya and Mukesh Choudhary (Twitter) Chetan Sakariya and Mukesh Choudhary (Twitter)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • सकारिया सनशाइन कोस्ट टीम के लिए खेलेंगे
  • मुकेश चौधरी विन्नम-मैनली का प्रतिनिधित्व करेंगे

भारत के दो तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही टी20 मैक्स टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन में खेलेंगे. यह दोनों ही प्लेयर सकारिया और चौधरी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्टार गेंदबाज रहे हैं. यह दोनों ही पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

चेतन सकारिया पिछले आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे. जबकि मुकेश चौधरी को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम में खेलने का मौका मिला. सीजन में कई बार धोनी भी मुकेश की तारीफ कर चुके हैं.

Advertisement

20 सालों से चल रहा एक्सचेंज प्रोग्राम

मुकेश और सकारिया दोनों ही खिलाड़ी ‘एमआरएफ पेस फाउंडेशन’ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ब्रिस्बेन में समय बिताएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, 'एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खिलाड़ियों के साथ कोचिंग का एक्सचेंज लगभग 20 सालों से चल रहा है.'

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा, 'यह एक्सचेंज प्रोग्राम पिछले कुछ सालों में कोरोना महामारी के कारण रुका था, लेकिन इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के साथ फिर से शुरू हो रहा है.'

वनडे-टी20 में डेब्यू कर चुके हैं सकारिया

सकारिया ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जबकि मुकेश चौधरी ने इस साल के आईपीएल में 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में सकारिया सनशाइन कोस्ट के लिए खेलेंगे, जबकि 26 साल के मुकेश चौधरी विन्नम-मैनली का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement

प्रतियोगिता में भाग लेने के अलावा दोनों भारतीय गेंदबाज ‘बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर’ में प्रशिक्षण लेंगे और ‘क्वींसलैंड बुल्स’ के सत्र पूर्व तैयारियों में भी शामिल होंगे. टी20 मैक्स प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त से चार सितंबर तक किया जाएगा. इसका फाइनल एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement