
CT 2025 Final 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला रविवार (9 मार्च) को होना है. लेकिन इन दोनों ही टीमों के बीच इस चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल हो सकता है, इस बारे में भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों को पहले ही इस बारे में आभास हो गया था. इन चार खिलाड़ियों में शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव शामिल हैं.
दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पूर्व 17 फरवरी को यह वीडियो ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने शूट किया था. जहां भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों से कुछ सवाल पूछे गए थे.
इनमें सभी से पूछा गया था कि वह टूर्नामेंट में किस मुकाबले पर नजर रख रहे हैं? तब कुलदीप यादव, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल ने एक सुर में कहा था कि उनकी नजर 9 मार्च को होने वाले फाइनल पर है. शुभमन गिल ने तो मुस्कराते हुए कहा- फाइनल... क्योंकि फाइनल, फाइनल होता है .
वहीं ICC के होस्ट ने इस दौरान यह भी पूछा था कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंच सकती है. इस पर कुलदीप यादव ने कहा था, न्यूजीलैंड, क्योंकि वो बहुत ही शानदार टीम है. केएल राहुल और मोहम्मद शमी भी न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने पर आश्वस्त दिखे थे.
VIDEO
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर
- भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी.
- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से पटखनी दी.
- भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, काइल जैमीसन