
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला है. इस मुकाबले से पहले दिग्गज क्रिकेटरों ने आजतक की खास पेशकश में हिस्सा लिया. 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के चैम्पियन कप्तान कपिल देव और दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने इस दौरान दोनों ही टीमों की दावेदारी पर बात की. वहीं 2007 टी20 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भारतीय टीम की मजबूती इस दौरान बताई. 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम के चैम्पियन प्लेयर सुरेश रैना भी इस खास शो में मौजूद रहे.
कपिल देव ने इस दौरान कहा- जो मौका मिला है, वह भारतीय टीम को पकड़कर रखना चाहिए. टीम में कॉन्फिडेंस होना चाहिए, ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए.
वहीं सुनील गावस्कर ने कहा भारतीय टीम को ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, हाल में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में हराया था. उनके कई खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में भारत के पास बढ़त है. गौरतलब है मिचेल स्टार्क, पैट कमिंंस और जोश हेजलवुड इंजरी और अलग-अलग कारणों से इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.
वहीं गावस्कर ने इस दौरान यह भी कहा कि टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहले 6-7 ओवर में ही वरुण चक्रवर्ती को ट्रेविस हेड के सामने लाना चाहिए, ताकि उनको जल्दी आउट किया जा सके. अगर वरुण को पहले ना लाएं तो कुलदीप एक विकल्प हैं. गावस्कर ने इस दौरान कहा कि टीम इंडिया को इस मुकाबले में कम से कम 270 का स्कोर बनाना चाहिए. वहीं कपिल देव ने इस पर कहा कि 270 का स्कोर मुकाबले में लड़ाई के लिए तो ठीक है, पर यह विनिंंग टोटल नहीं हैं.
कपिल देव ने इस दौरान यह भी कहा कि रोहित शर्मा को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे एक समय वीरेंद्र सहवाग को कुछ कहा नहीं जाता था. हालांकि, मेरा मानना है कि कुछ देर संभलकर खेलें, उसके बाद वह कुछ भी कर सकते हैं.
2011 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का बुरा हाल
ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा लगभग बराबरी का रहा है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 7 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत ने 3 बार जीत दर्ज की है. 4 बार उसे हार मिली है. मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का बुरा हाल दिखा है.
2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से किसी भी ICC नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को सफलता नहीं मिल सकी है. 2011 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली टक्कर 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई थी.
फिर दोनों टीमों का आमना-सामना 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी हुआ था. मगर हर बार भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में एक बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है, लेकिन यह सिर्फ ग्रुप मैच था.
ICC नॉकआउट मैचों में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 7
भारत जीता: 3
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4
ICC नॉकआउट के नतीजे:
1998 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की
2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीता
2007 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रन से मुकाबला जीती
2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
2015 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की