Advertisement

CWC 2019: धोनी को इस दिग्ग्ज की सलाह- कुछ और साल बने रहें, अभी संन्यास की बात न करें

ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत के पूर्व कप्तान मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

महेंद्र सिंह धोनी (AP) महेंद्र सिंह धोनी (AP)
एस. सहाय रंजीत
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप-2019 में अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुस्त विकेटों पर उनके खेलने के तरीके को कई क्रिकेट विशेषज्ञ निशाना बना चुके हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत के पूर्व कप्तान मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Advertisement

हालांकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को लगता है कि धोनी को कुछ और साल बने रहना चाहिए. 35 साल के मलिंगा ने कहा कि एमएस धोनी अभी भी विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं और युवा उनके अनुभव का फायदा उठा सकते हैं.

मलिंगा ने आईएएनएस से कहा, 'धोनी को और एक-दो साल खेलना चाहिए. उन्हें ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए जो बड़े मंच पर फिनिशर के तौर पर काम आएं. वह अभी भी विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं. उनकी जगह लेना काफी मुश्किल होगा, युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए.'

मलिंगा ने मुंबई इंडियंस टीम के साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी प्रशंसा की. बुमराह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान में गेंद के साथ बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक आठ मैचों में 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

Advertisement

मलिंगा ने बुमराह के बारे में कहा कि उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी क्षमता पर भरोसा करते हैं. जिससे वह बड़े मुकाबलों के दबाव से आगे निकल जाते हैं.

मलिंगा ने कहा, 'दबाव क्या होता है..? दबाव का मतलब है कि आपके पास कौशल नहीं है. यदि आपके पास कौशल है, तो कोई दबाव नहीं है. बुमराह एक कुशल गेंदबाज है. उन्हें पता है कि एक के बाद एक समान तरह की गेंदें कैसे फेंकी जाती हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement