Advertisement

CWC 2019: बारिश से धुल रहे वर्ल्ड कप के मैच, रिजर्व डे पर ICC ने कहा- संभव नहीं

श्रीलंका के पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. इन दोनों मैचों में एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी.

वर्ल्ड कप में बारिश (AP) वर्ल्ड कप में बारिश (AP)
aajtak.in
  • नॉटिंघम,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैचों के लिए अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है.

श्रीलंका के पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. इन दोनों मैचों में एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक अन्य मैच केवल 7.3 ओवरों के खेल के बाद रद्द कर दिया गया जिसके बाद मैचों के लिए अलग से सुरक्षित दिन रखने की मांग उठ रही है.

Advertisement

CWC 2019: ये वर्ल्ड कप है या रेन कप, बारिश में फाइनल धुला तो क्या होगा?

रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘वर्ल्ड कप के हर मैच के लिए एक अन्य दिन भी तय करने से टूर्नामेंट की अवधि और लंबी खिंच जाएगी और व्यावहारिक तौर पर इसे संचालित करना बेहद जटिल होगा.’

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में जून में औसत से दोगुनी बारिश हो रही है. रिचर्डसन ने कहा, ‘यह पूरी तरह से बेमौसम की बरसात है. पिछले दो दिन में यहां जितनी बारिश हुई वह पूरे जून में होने वाली औसत बारिश से दोगुनी है.'

रिचर्डसन ने कहा, 'जून को ब्रिटेन में सबसे सूखा महीना माना जाता है. पिछले साल 2018 में जून में केवल दो मिमी बारिश हुई थी, लेकिन पिछले 24 घंटों में ही दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में 100 मिमी बारिश हो गई.’

Advertisement

उन्होंने प्रत्येक मैच के लिए एक दिन सुरक्षित रखने के प्रभाव पर विस्तार से बात की. रिचर्डसन ने कहा, ‘इससे पिच की तैयारियों, टीम की तैयारियां और यात्रा के दिनों, आवास और स्थल की उपलब्धता, टूर्नामेंट के स्टाफ से जुड़ी चीजें, स्वयंसेवक और मैच अधिकारियों की उपलब्धता, प्रसारण उपकरणों और मुख्य तौर पर दर्शक प्रभावित होंगे, जिन्होंने मैच देखने के लिए कई घंटों की यात्रा की है.’

उन्होंने कहा, ‘इसकी भी कोई गारंटी नहीं है जो दिन अन्य दिन आपने मैच के लिए सुरक्षित रखा है उस दिन बारिश नहीं होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement