Advertisement

Rishabh Pant: ‘इतने परिपक्व नहीं ऋषभ पंत कि कप्तान बना दो’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. दानिश कनेरिया का कहना है कि एजबेस्टन टेस्ट के लिए विराट कोहली को ही टीम की कप्तानी करनी चाहिए.

Rishabh Pant (File Pic: PTI) Rishabh Pant (File Pic: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • एजबेस्टन टेस्ट के लिए कौन बनेगा टीम का कप्तान
  • दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत पर सवाल खड़े किए

एजबेस्टन टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम इंडिया के कैंप में चिंताएं बढ़ गई हैं. रोहित शर्मा अगर फिट नहीं होते हैं, तो कप्तानी कौन करेगा? कई तरह के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत को लकेर अहम टिप्पणी की है. 

दानिश कनेरिया का कहना है कि एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया रोहित की जगह अगर किसी को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है, तो उसमें ऋषभ पंत का नाम नहीं होना चाहिए. अपने यू-ट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा कि ऋषभ पंत अभी इतने परिपक्व नहीं हैं कि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप दी जाए. 

दानिश कनेरिया इससे पहले भी ऋषभ पंत पर कई तरह के सवाल खड़े कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि ऋषभ पंत का वजन बढ़ गया है, वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते हैं ऐसे में उन्हें अपने खेल और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट तक फिट नहीं होते हैं तो विराट कोहली ही कप्तानी के लिए सबसे बेहतर च्वाइस होंगे. विराट कोहली ने सीरीज़ के पुराने मैचों में टीम की कमान संभाली थी, वह सबसे अनुभवी भी हैं और अगर वो हामी भरते हैं तो टीम मैनेजमेंट को तैयार रहना चाहिए. 

दानिश कनेरिया ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह पर प्रेशर नहीं डालना चाहिए और उन्हें बॉलिंग पर ही फोकस करने देना चाहिए. 

गौरतलब है कि एक जुलाई से भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. पिछले साल जो सीरीज़ कोरोना की वजह से पूरी नहीं हो पाई थी, यह उसी का बचा हुआ आखिरी टेस्ट मैच है. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement