Advertisement

Team India Captaincy: 'धोनी की तरह ही बेस्ट कैप्टन हैं रोहित', वेस्टइंडीज के इस प्लेयर ने की जमकर तारीफ

विराट कोहली की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 का कप्तान बनाया है. खबरें हैं कि अब टेस्ट की कमान भी रोहित को ही मिल सकती है...

Rohit Sharma and MS Dhoni (Twitter) Rohit Sharma and MS Dhoni (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • इंडिया की अगली सीरीज विंडीज के खिलाफ
  • रोहित की बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज होगी

वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड कप जिता चुके पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम सुरक्षित हाथों में हैं. उन्होंने कहा कि रोहित को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते देखा है. वे महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही बेस्ट कप्तान हैं.

दरअसल, विराट कोहली की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 का कप्तान बनाया है. खबरें हैं कि अब टेस्ट की कमान भी रोहित को ही मिल सकती है. रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम को अगली वनडे-टी20 सीरीज घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेलना है.

Advertisement

धोनी-गंभीर की तरह ही रोहित भी मैच जीतते हैं

लीजेंड क्रिकेट लीग (LCL) से इतर सैमी ने ओमान में पीटीआई से कहा कि मैदान पर कोहली अपने प्रदर्शन से बेहतरीन रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे टीम को कोई फर्क पड़ेगा. रोहित एक बेहतरीन कप्तान (मुंबई इंडियंस के साथ), एक अच्छे मोटिवेशनल लीडर रहे हैं. मैंने उन्हें आईपीएल में मुंबई के लिए कप्तानी करते देखा है. वे ठीक महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर की तरह ही मैच जीतने वाले कप्तान हैं.

भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हूं

सैमी ने कहा कि इस तरह के लोग ही अपने साथी खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करवा सकते हैं. इस तरह के कप्तान हमेशा बेहतर नतीजे पाते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं. मैं भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हूं. वह बहुत अच्छे हाथों में है. बता दें कि रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जिताया है. जबकि अपनी कप्तानी में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 और गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैम्पियन बनाया है.

Advertisement

दोनों टीम के बीच वनडे-टी20 की सीरीज होगी

टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement