
क्रिकेट के खेल में हारी हुई बाजी पलटते भी देर नहीं लगती है. ऐसा ही कुछ श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पल्लेकेले में खेले गए टी20 मुकाबले में देखने को मिला. उस मुकाबले के आखिरी तीन ओवरों में श्रीलंका को 59 रनों की जरूरत थी और उसके छह विकेट गिर चुके थे. ऐसे में मेजबान टीम जीत के बारे में सोच भी नहीं रही होगी.
लेकिन कप्तान दसुन शनाका के मंसूबे कुछ और ही थे और उन्होंने यादगार पारी खेलकर श्रीलंका को चार विकेट से जीत दिला दी. दसुन शनाका 25 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 चौका और 4 छक्का जड़ा. शनाका ने तो अपनी आखिरी 13 गेंदों पर 48 रन बनाए. शनाका का चमिका करुणारत्ने (नाबाद 14 रन) ने भी बढ़िया साथ निभाया. दोनों ने 4.1 ओवर में 69 रन की नाबाद साझेदारी की.
आखिरी तीन ओवर का रोमांच
पारी का 18वां ओवर तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने डाला, जिसमें दसुन शनाका औरल चमिका करुणारत्ने ने मिलकर 22 रन बनाए. ऐसे में श्रीलंका को अब 12 गेंदों पर 37 रन की जरूरत थी. फिर झाय रिचर्डसन ने 19वां ओवर डाला, जिसमें कुल 18 रन आए. आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे.
केन रिचर्ड्सन के उस ओवर की शुरुआती 2 गेंदों वाइड रहीं, जिसके बाद शनाका ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर करुणारत्ने ने लेग बाई का एक रन बना लिया. फिर अगली दो गेंदों पर शनाका ने चौके जड़ दिए. ओवर की 5वीं गेंद पर शनाका ने छक्का जड़कर स्कोर बराबरी पर ला दिया. अब एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी, लेकिन रिचर्ड्सन ने वाइड गेंद फेंक दी.
ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 176 रन बनाए थे. ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली थी. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 38 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 37 रन बनाए. श्रीलंका के लिए महीष तीक्ष्णा ने दो विकेट चटकाए. तीसरे टी20 मैच में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही.