Advertisement

जब अफ्रीकी बल्लेबाजों में लगी पहले धोनी के पास पहुंचने की होड़!

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 30वें ओवर के दौरान जब डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए ही थे. तभी फाफ डु प्लेसिस और मिलर के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए एक ही तरफ दौड़े और रन आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात के काफी मजे लिये गये.

और कुछ ही इस तरह हुआ रन आउट... और कुछ ही इस तरह हुआ रन आउट...
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला लगभग एक तरफा ही रहा. भारतीय टीम के प्रदर्शन के सामने अफ्रीकी टीम कहीं नहीं टिक पा रही थी. टीम इंडिया का प्रदर्शन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में ज़बरदस्त रहा. इस दौरान एक ऐसा वाक्या भी हुआ जिससे सभी को हंसी आ गई.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 30वें ओवर के दौरान जब डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए ही थे. तभी फाफ डु प्लेसिस और मिलर के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए एक ही तरफ दौड़े और रन आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात के काफी मजे लिये गये.

Advertisement

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग जबरदस्त रही. टीम इंडिया ने एबी डीविलियर्स को भी शानदार रन आउट किया था.

भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 38 ओवर में ही 193 रन बना लिए और ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 78 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement