डेविड मिलर होंगे किंग्स XI पंजाब के कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने नौवें संस्करण के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को टीम का कप्तान बनाया है. पिछले चार सत्रों से मिलर पंजाब से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
डेविड मिलर डेविड मिलर

अभिजीत श्रीवास्तव / IANS

  • चंडीगढ़,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने नौवें संस्करण के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को टीम का कप्तान बनाया है. पिछले चार सत्रों से मिलर पंजाब से जुड़े हुए हैं.

किंग्स इलेवन ने एक बयान में कहा, ‘डेविड मिलर मौजूदा क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज हैं हमें इस बात की खुशी है कि वह हमारी टीम का हिस्सा हैं. हमें उनकी नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि आने वाला सत्र हमारे लिए सफल साबित होगा.’

Advertisement

मिलर ने कहा, ‘पंजाब का कप्तान बनाए जाने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं इसके लिए फ्रेंचाइजी, टीम प्रबंधक और सारी टीम को धन्यवाद देता हूं. पंजाब की टीम काफी अच्छी है जिसके पास युवा जोश और अनुभव दोनों हैं.’

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement