
साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' सुपर हिट साबित हुई. फिल्म के गाने भी दुनियाभर में धूम मचा रहे हैं. इस फिल्म के गानों का क्रेज भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी छाया हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटियों ने फिल्म के एक गाने पर डांस किया है.
इस डांस का वीडियो डेविड वॉर्नर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- मम्मी और पापा से पहले यह बेटियां सामी-सामी गाने पर डांस करना चाहती थीं. वॉर्नर ने पोस्ट में हंसी वाली इमोजी भी शामिल की.
अल्लू अर्जुन ने किया कमेंट
डेविड वॉर्नर की पोस्ट पर फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन ने भी मजेदार कमेंट किया. उन्होंने दो दिल और हंसी वाली इमोजी बनाते हुए लिखा- Sooo cuteee. वहीं, वॉर्नर की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- Go girls!!
वॉर्नर ने भी अल्लू अर्जुन का डॉयलॉग और डांस कॉपी किया
डेविड वॉर्नर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे भी भारतीय फिल्मों के डॉयलॉग्स, गाने और एक्शन को कॉपी करते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पुष्पा फिल्म के ही अल्लू अर्जुन के एक डॉयलॉग की कॉपी की थी. साथ ही एक गाने को भी कॉपी किया था. इस पर भी अल्लू अर्जुन ने शानदार कमेंट किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पूछा था कि वॉर्नर तुम ठीक तो हो ना?