Advertisement

स्मिथ-वॉर्नर के आने से वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत हुई: स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है. पांच बार की चैम्पियन ने आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी जगह दी है.

Steve Smith and David Warner Steve Smith and David Warner
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है. पांच बार की चैम्पियन ने आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी जगह दी है. हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के आने से खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई है.

Advertisement

'क्रिकइंफो' ने स्टोइनिस के हवाले से बताया, 'इससे टीम को बहुत फायदा होगा. पिछले तीन-चार महीनों में अन्य खिलाड़ियों ने भी आगे आकर जिम्मेदारी ली है और हमने लगातार जीत दर्ज की है.'

इस भारतीय क्रिकेटर का फैन है वॉटसन का बेटा, पिता को दिया इंटरव्यू

स्टोइनिस ने कहा, 'मैं समझता हूं कि सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. आठ जीत और वो भी घर से बाहर, मैं समझता हूं कि यह हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है. हमें इसकी जरूरत थी. पिछले एक साल में हमने कई मुकाबले गंवाए. यह समय अच्छा है, मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा करना शुरू कर दिया है और हमने एक टीम के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.'

स्टोइनिस फिलहाल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement