
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan Vs Australia) के बीच जारी ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बनाया. जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग आई, तब कंगारू बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन इस हर किसी को हैरानी हुई डेविड वॉर्नर को देखकर.
क्योंकि डेविड वॉर्नर (David Warner) को अक्सर एग्रेशन में देखा गया है, लेकिन पाकिस्तान में डेविड वॉर्नर अलग ही अंदाज़ में नज़र आए. पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह ने बार-बार डेविड वॉर्नर को उकसाने की कोशिश की. लेकिन हर बार डेविड वॉर्नर ने हंसकर ही इसका जवाब दिया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान नसीम शाह की एक बॉल डेविड वॉर्नर के कंधे पर भी आकर लगी, उसके बाद नसीम शाह बल्लेबाज के पास भी गए. लेकिन डेविड वॉर्नर ने हंसकर इसे टाला और नसीम शाह के कंधे पर हाथ रख दिया. डेविड वॉर्नर ने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 114 बॉल खेलीं, इसमें 12 चौके भी शामिल रहे.
पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट ने डेविड वॉर्नर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी बॉलर्स के साथ उनका गजब का इंटरेक्शन देखने को मिल रहा है. शाहीन शाह आफरीदी की स्विंग करती बॉल पर इशारा करना हो या फिर विकेटकीपर-बॉलर की बातचीत में इनवॉल्व होना हो. डेविड वॉर्नर का पाकिस्तान में अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है.
पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया. इससे पहले दोनों के बीच गजब का बैंटर देखने को मिला. साजिद खान की स्पिन होती हुई बॉल को जब वॉर्नर समझ नहीं आए, तब साजिद ने उन्हें बार-बार आंखों से इशारा कर छेड़ा. अंत में साजिद खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया, बाद में साजिद खान ने भी इसका स्पेशल जश्न मनाया.