Advertisement

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर भक्ति में डूबे डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और ऋषभ पंत ने भी दी बधाई

गणेश चतुर्थी का पर्व भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. खेल जगत में भी विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे स्टार क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए भक्तों को बधाई दी है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भी भगवान श्री गणेश जी की भक्ति में डूबते नजर आए.

Rishabh Pant and David Warner (Twitter) Rishabh Pant and David Warner (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

Ganesh Chaturthi: देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार देश में ही नहीं, विदेशों में भी भारतीय धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और पूजा-आराधना करते हैं. 10वें दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. 

खेल जगत में भी गणेश चतुर्थी की धूम है. विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए भक्तों को बधाई दी है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भी भगवान श्री गणेश की भक्ति में डूबते नजर आए.

Advertisement

डेविड वॉर्नर ने फोटो शेयर की

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर गणेश जी के साथ अपनी फोटो शेयर की. फोटो में भगवान गणेश विशाल स्वरूप में दिखाई दे रहे हैं. उनके नीचे डेविड वॉर्नर दोनों हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान वॉर्नर ने अपने देश की जर्सी पहनी हुई है.

तस्वीर में गणेश जी एक विशाल पर्वत पर बैठे नजर आ रहे हैं. वॉर्नर ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे सभी दोस्तों को गणेश चतुर्थी की बधाई और शुभकामनाएं. आपको ढेर सारी खुशियां मिलें.'

कोहली-पंत ने भी बधाई मैसेज शेयर किया

वॉर्नर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है. पंत ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह खुद बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. जबकि विराट कोहली ने भगवान गणेश जी की फोटो शेयर कर 'हैप्पी गणेश चतुर्थी' लिखा.

Advertisement

एशिया कप में आज भारतीय टीम का मैच

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों यूएई में एशिया कप 2022 खेल रही है. टीम ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया. 28 अगस्त को दुबई में खेले गए मैच मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता. इस मैच में ऋषभ पंत को नहीं खिलाया गया था. भारतीय टीम को अब अपना दूसरा मैच आज (31 अगस्त) को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement