Advertisement

David Willey, IPL 2024: पाकिस्तान से आया इंग्लिश खिलाड़ी डेविड विली IPL से बाहर... लखनऊ टीम की मुश्किलें बढ़ीं

IPL 2024 से पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है. मगर उससे पहले ही लखनऊ टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेविड विली वापस अपने देश लौट चुके हैं. इससे पहले मार्क वुड भी बाहर हो चुके हैं.

भारत के खिलाफ मैच खेलते इंग्लिश प्लेयर डेविड विली. भारत के खिलाफ मैच खेलते इंग्लिश प्लेयर डेविड विली.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

David Willey, IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है. मगर इससे पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेविड विली वापस अपने देश लौट चुके हैं.

इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर डेविस विली हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेलकर भारत आए थे. यहां उन्हें लखनऊ टीम की ओर से आईपीएल खेलना था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से ब्रेक ले लिया है. हालांकि लखनऊ टीम के नए हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि विली बीच सीजन में वापस लौट आएंगे.

Advertisement

लखनऊ ने 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा

डेविड विली ने आखिरी दो IPL सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला था. इस गेंदबाज को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर नीलामी में खरीदा है. लैंगर ने कहा कि डेविड विली पिछले दो महीने से लगातार यात्रा कर रहे हैं. इस कारण उन्होंने घर लौटने का फैसला किया है.

विली ने हाल ही में मुल्तान सुल्तान्स के लिए पीएसएल और ILT20 अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. 18 मार्च को ही पीएसएल का फाइनल खेला गया. इसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हराकर खिताब जीता है. इस मैच में विली ने 6 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था. मगर वो अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके.

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने डेविड विली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. साथ ही उनके वापस लौटने की तारीख भी कन्फर्म नहीं है. ऐसे में वो कभी भी भारत आकर आईपीएल खेल सकते हैं. विली वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेल चुके हैं. 

Advertisement

वर्क लोड के चलते ये स्टार प्लेयर भी बाहर

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को इससे पहले भी एक तगड़ा झटका लग चुका है. इंग्लैंड के ही स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उन्हें जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में अपने इंग्लिश बोर्ड के कहने पर वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर वुड ने आईपीएल से नाम वापस लिया है. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है.

लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वुड और विली जैसे गेंदबाजों के टीम में नहीं रहने से स्क्वॉड के अंदर अनुभव की कमी होगी. मगर पिछले कुछ दिनों में मैंने अपनी टीम के भीतर काफी ज्यादा टैलेंट देखा है. कुछ खिलाड़ी जो पहले चोटिल थे वो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement