
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार (24 मार्च) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर मिली एक विकेट की रोमांचक जीत के बाद कहा कि इसे आदत बना लो क्योंकि उनकी कप्तानी में ऐसा ही होगा.
अक्षर पटेल को IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. वह 2019 से टीम के साथ हैं और इस सीजन में पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
उन्होंने मैच जीतने के बार रिएक्शन दिया और कहा- मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी फैन्स को गुस्सा भी होगा. अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा.
अक्षर ने कहा-आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है. पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा, पर अब क्रिकेट बदल रहा है. इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा- हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे. यह कहना आसान है कि कहां गलती हुई. उनके लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. एक और खिलाड़ी विप्रज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई. उन्होंने आखिरी ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच पलटकर रख दिया और दिल्ली की टीम को रोमांचक जीत दिला दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का चौथा मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. विशाखापत्तनम में इस मैच में दिल्ली टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था.
मैच में दिल्ली और लखनऊ की प्लेइंग-11
दिल्ली की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
लखनऊ की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.