Advertisement

DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: आख‍िरी 3 ओवर्स की कहानी, जहां दिल्ली ने लखनऊ के ख‍िलाफ पलटा मैच, आशुतोष शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही

DC vs LSG, IPL 2025, Match 4: दिल्ली कैप‍िटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली, अगर ऐसा कहा जाए तो ये बात बिल्कुल सही है, क्योंकि लखनऊ ने अपनी श‍िथ‍िलता से मैच गंवा दिया. आख‍िरी के 3 ओवर्स में पूरा मैच पलट गया.

Ashutosh Sharma Ashutosh Sharma
aajtak.in
  • व‍िशाखापत्तनम ,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मैच में क्रिकेट का रोमांच चरम पर दिखा. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुंह से जीत जबड़े से छीन ली. विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई. उन्होंने आख‍िरी ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच पलटकर रख दिया और दिल्ली की टीम को रोमांचक जीत दिला दी. 

एक समय दिल्ली की टीम ने 65 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम लड़खड़ाती रही और 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर छठा विकेट गंवा दिया था. तब टीम का स्कोर 113 रन था. यहां से दिल्ली की हार दिखाई दे रही थी. 

इसके बाद विपराज निगम गेमचेंजर बनकर उभरे. उन्होंने 8वें नंबर पर आकर 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेल डाली. इसके साथ ही आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 55 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की. विपराज के आउट होने के बाद आशुतोष ने मोर्चा संभाला और मैच फिनिश किया. 

Advertisement

आशुतोष ने आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच जिताया. उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली और लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली. अपनी पारी में आशुतोष ने 5 छक्के और 5 चौके जमाए. 

आख‍िरी के 3 ओवर्स में यूं पलटा मैच 
व‍िपराज के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम एक बार हारती दिख रही थी, 18 ओवर (3 ओवर्स) में 39 रन चाहिए थे. व‍िकेट पर दिल्ली के म‍िचेल स्टार्क और आशुतोष थे. 18वें ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क आउट हुए. इसके बाद कुलदीप आए उन्होंने तीसरी गेंद पर एक रन लेकर आशुतोष को स्ट्राइक दी. इसके बाद आशुतोष ने तीन गेंदों पर 16 रन जड़ दिए. 

अब आख‍िरी 2 ओवर्स में दिल्ली को 22 रन चाहिए थे. प्र‍िंस यादव के 19वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने चौका जड़ा, फिर अगली गेंद खाली गई. तीसरी गेंद पर कुलदीप रन आउट हो गए. चौथी गेंद पर आशुतोष ने 2 रन बना द‍िए.  फ‍िर अंत‍िम दो गेंदों पर आशुतोष ने छक्का और चौका जड़ दिया. 

यहां से आख‍िरी ओवर में यानी 20वें ओवर में दिल्ली को 6 गेंदों पर 6 ही रन चाहिए थे. शाहबाज अहमद की पहली बॉल पर मोहित शर्मा ने डक खेलने के बाद अगली गेंद पर सिंगल ल‍िया. तीसरी गेंद पर आशुतोष ने छक्का जड़ दिया. 

Advertisement

द‍िल्ली ने बनाया रनचेज का इत‍िहास...
210 रन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है और यह पहली बार है जब एलएसजी के खिलाफ 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले तीन एच2एच जीते लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले तीन जीते हैं. 
आईपीएल में एक विकेट की जीत
केकेआर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2015
सीएसके बनाम एमआई, 2018
एसआरएच बनाम एमआई, 2018
एलएसजी बनाम आरसीबी, 2023
डीसी बनाम एलएसजी, 2025*

मैच में दिल्ली और लखनऊ की प्लेइंग-11
दिल्ली की टीम:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
लखनऊ की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement