Advertisement

IND vs SA, Cape Town Test: अफ्रीकी कप्तान की हुंकार, 'हम ही जीतेंगे तीसरा टेस्ट मैच'

तीसरे टेस्ट से पहले अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है. एल्गर ने कहा कि टीम इंडिया को केपटाउन में गति और उछाल का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Dean Elgar (getty) Dean Elgar (getty)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • तीसरे टेस्ट से पहले डीन एल्गर की चेतावनी
  • न्यूलैंड्स फास्ट बॉलर्स के लिए स्वर्ग के समान

IND vs SA, Cape Town Test: केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले से पहले अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है. एल्गर ने कहा कि टीम इंडिया को केपटाउन में गति और उछाल का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

एल्गर ने स्थानीय मीडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि तीसरा टेस्ट हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अगर हम वैसे ही खेलते रहे जैसे जोहानिसबर्ग में खेले तो हम तीसरा टेस्ट मैच जीतेंगे. केपटाउन में पेस हमारे प्रिय मित्र होंगे. जोहानिसबर्ग में बल्ले से खेल कै प्रभावित करना कुछ ऐसा था, जिसे मैं हमेशा से करना चाहता था तब भी जब मैं स्कूली छात्र था.'

Advertisement

एल्गर ने बताया, 'मैं हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता था. इसने बाकी शख्स के लिए आपके नक्शेकदम पर चलना और चेंज-रूम में आप जो कह रहे हैं उस पर भरोसा करना बहुत आसान बना दिया. व्यक्तिगत माइल स्टोन से ज्यादा जीत के लिए बड़े पैमाने पर योगदान करना काफी मायने रखता है. काश मैं अंतिम टेस्ट में इस तरह की एक और पारी खेल सकूं.'

टेबल माउंटेन से ढके होने के चलते केपटाउन का न्यूलैंड्स मैदान फास्ट बॉलर्स के लिए स्वर्ग के समान है. इसी चलते एल्गर को भरोसा है कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज निश्चित रूप से अंतिम और अंतिम टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करेंगे. वैसे, अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से सावधान रहना होगा, जो केपटाउन टेस्ट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

भारत ने अब तक केपटाउन में 5 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वह जीत से अब तक दूर रही है. भारत को इस मैदान पर तीन मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटे. दोनों देशों के बीच इस मैदान पर हुए 5 टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों ने 124 विकेट लिए हैं. जबकि स्पिनर्स ने 2011 के टेस्ट में हरभजन सिंह के दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाने के बावजूद सिर्फ 34 विकेट हासिल किए हैं.

केपटाउन में भारत-SA:

1993- मैच ड्रॉ
1997- साउथ अफ्रीका की 282 रनों से जीत
2007- साउथ अफ्रीका 5 विकेट से जीता
2011-मैच ड्रॉ
2018- साउथ अफ्रीका 72 रनों से जीता

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement