Advertisement

Deandra Dottin Retirement: वेस्टइंडीज की इस धाकड़ क्रिकेटर ने लिया रिटायरमेंट, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है.डॉटिन फिलहाल वह बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस टीम का हिस्सा हैं. डॉटिन ने विंडीज टीम के लिए 124 टी20 और 143 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है. डॉटिन के नाम वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.

डियांड्रा डॉटिन डियांड्रा डॉटिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • डिएंड्रा डॉटिन ने लिया रिटायरमेंट
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भाग ले रहीं डॉटिन

वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. डॉटिन ने ट्विटर पर एक इमोशनल संदेश लिखकर इस बात की जानकारी दी. डॉटिन के नाम महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 31 साल की डॉटिन ने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 38 गेंदों में यह शतक जड़ा था.

Advertisement

डिएंड्रा डॉटिन को महिला क्रिकेट का क्रिस गेल भी कहा जााता है. डॉटिन फिलहाल वह बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस टीम का हिस्सा हैं. उनकी टीम बुधवार को भारत के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी, जिसकी विजेता टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर सकती है.

डॉटिन ने लिखा, 'मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आईं और मैंने उन सबसे निजात पाया है. मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ सकूं. मुझे दुःख है लेकिन कोई पछतावा नहीं कि मैं इस टीम के कल्चर और माहौल के साथ खुद को ढाल पा रही हूं. मैं अब तक मिले मौके के लिए आभारी हूं. मैंने यह फैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है. मैंने 14 सालों के दौरान कड़ी मेहनत की और इससे मैं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर और मजबूत हुई.'

Advertisement

जून 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली डॉटिन ने विंडीज टीम के लिए 126 टी20 और 143 वनडे मैचों में हिस्सा लिया. वनडे इंटरनेशल में उन्होंने 30.54 की औसत से 3727 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल में डॉटिन के नाम पर 25.93 के एवरेज से 2697 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में डॉटिन ने दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए.

गेंद के साथ डिएंड्रा डॉटिन ने वनडे इंटरनेशनल में 72 विकेट लिए हैं और टी20 इंटरनेशनल  में 62 सफलताएं हासिल की हैं. इस साल विश्व कप में न्यूजीलैंड को जब आखिरी ओवर में छह रन चाहिए थे और उसके तीन विकेट बचे थे, तब डॉटिन ने गेंद थामा था और  दो विकेट झटककर विंडीज टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी.

पहली बार होने जा रहा वूमेन्स सीपीएल

कैरेबियाई जमीं पर पहली बार महिला सीपीएल का आयोजन कर रहा है. 30 अगस्त से होने वाले इस टूर्नामेंट में तीन टीमें भाग लेंगी. डॉटिन फिलहाल ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की कप्तान हैं. यह टूर्नामेंट विंडीज क्रिकेट बोर्ड आयोजित करवाने जा रही है, ऐसे में इस टूर्नामेंट में उनका भाग लेना अब तय नहीं है. राष्ट्रमंडल खेलों के बाद डॉटिन 'द हंड्रेड' के दूसरे सत्र में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए भाग लेंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement