
Death Overs in Cricket: क्रिकेट का सीज़न चल रहा है, टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका में वहीं अंडर-19 वर्ल्डकप भी चल रहा है. इस बीच क्रिकेट को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. ये बहस पारी के आखिरी ओवर्स को लेकर है, जिसे ‘डेथ ओवर्स’ भी कहा जाता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंट्री करने वाले लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ट्वीट कर इस बात की मांग की है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ट्वीट किया कि सभी कमेंटेटर्स से अपील करना चाहूंगा कि कोई डेथ ओवर्स शब्द का इस्तेमाल ना करें. या तो उसे स्लॉग ओवर कहें या फिर अंतिम ओवर्स. हम इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं, डेथ अच्छा शब्द नहीं है. आखिरी दस ओवर काफी ज़रूरी होते हैं, लेकिन अगर किसी टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं होता तो वो मर नहीं जाता है.
लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट ट्विटर एक्टिव हुआ है. अलग-अलग क्रिकेट फैन्स अपनी राय रख रहे हैं, जबकि कुछ इस ट्वीट पर तंज भी कस रहे हैं. कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि ओपनर का भी नाम बदलना चाहिए, क्योंकि उसकी जरुरत तो ड्रिंक्स ब्रेक में होती है.
कुछ लोगों ने इसके अलावा फाइन लेग, स्लॉट, गली समेत अन्य शब्दों को लेकर भी अपनी राय रखीऔर मज़ाकिया अंदाज़ में इसका नाम बदलने की सलाह दी.
आपको बता दें कि टी-20 या वनडे में आखिरी के कुछ ओवर्स मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. यही कारण है कि उन्हें कमेंट्री की भाषा में डेथ ओवर्स कहा जाता है, क्योंकि यही मैच में टीम की हार या जीत तय कर रहे होते हैं. टी-20 कल्चर आने से इनका महत्व बढ़ा है, तभी डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट बॉलर और बल्लेबाज देखने को मिलते हैं.