Advertisement

IND vs NZ: कैप्टन कोहली बोले- हम बोर्ड के संपर्क में, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जल्द होगा फैसला

कोहली ने अपनी वापसी पर कहा कि वह काफी पहले से रेड बॉल से ही तैयारी कर रहे थे. कोहली का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में काफी शानदार है और उन्होंने कहा कि इस मैदान के साथ उनकी कई सारी यादें हैं.

Virat Kohli (PTI) Virat Kohli (PTI)
aajtak.in
  • मुंंबई,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 'दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर निर्णय जल्द'
  • 'द्रविड़ बढ़ा रहे हैं खिलाड़ियो का हौसला'

कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' को देखते हुए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति में है. दक्षिण अफ्रीका में नए वैरिएंट मिलने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लगभग एक महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर एक अहम बात कही है. कोहली ने कहा है कि टीम बोर्ड के संपर्क में है और 1-2 दिनों में इस बात को लेकर कोई फैसला ले लिया जाएगा. 

Advertisement

कप्तान कोहली ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चल रहे हैं और खिलाड़ियों का ऐसे मुश्किल समय में हौसला बढ़ा रहे हैं. कोहली ने वानखेड़े टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम और बोर्ड के बीच दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर बातचीत चल रही है और 1-2 दिनों में इस बात पर फैसला भी ले लिया जाएगा. 

कोहली ने वापसी के लिए रेड बॉल से की तैयारी 

कोहली ने अपनी वापसी पर कहा कि वह काफी पहले से रेड बॉल से ही तैयारी कर रहे थे. कोहली का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में  शानदार है और उन्होंने कहा कि इस मैदान के साथ उनकी कई सारी यादें हैं. वानखेड़े में वो अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं. कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में 6 पारियों मे 433 रन बनाए हैं. 

Advertisement

'किसी भी खिलाड़ी को ड्रॉप करना आसान नहीं'

टीम सेलेक्शन को लेकर उठी बहस के बारे में भी कोहली ने बात की और कहा कि किसी भी खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप करना आसान निर्णय नहीं होता है खासतौर से अगर किसी अनुभवी खिलाड़ी की बात करें तो सबसे पहले यह देखा जाता है कि उनका टीम के लिए योगदान कैसा रहा है. लेकिन टीम को देखते हुए कई बार हमें ऐसे निर्णय भी लेने पड़ते हैं और टीम को देखते हुए खिलाड़ी को भी उस निर्णय को स्वीकार करना पड़ता है. 

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा मुंबई टेस्ट के लिए फिट

कप्तान विराट कोहली ने यह भी जानकारी दी कानपुर टेस्ट में चोटिल हुए हुए विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा मुंबई टेस्ट के लिए फिट हैं. साहा ने कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ी थी. साथ ही कोहली ने कीवी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि कानपुर में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया और टेस्ट ड्रॉ किया. भारतीय टीम ने भी अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement