
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया हैदराबाद में तीसरा टी-20 मैच खेल रही है. सीरीज़ में 1-1 से बराबरी के बाद यहां पर जीत दर्ज कर इतिहास रचने का मौका है. लेकिन मैच से इतर टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की बैक में इंजरी हुई है.
बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दीपक हुड्डा रविवार को हुए तीसरे टी-20 मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इस वजह से वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो सके. बोर्ड ने कहा है कि दीपक हुड्डा को बैक इंजरी हुई है.
तीसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
चिंता की बात यह है कि दीपक हुड्डा भारत की टी-20 वर्ल्डकप टीम का हिस्सा भी हैं. ऐसे में अगर यह चोट काफी गंभीर है तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है. दीपक हुड्डा ने पिछले कुछ वक्त में टी-20 में बेहतर प्रदर्शन किया है, बल्लेबाजी के साथ-साथ वह टीम के लिए एक-दो ओवर भी निकाल सकते हैं.
चोट से परेशान है टीम इंडिया
टी-20 वर्ल्डकप में जब एक महीने से भी कम का वक्त है, तब टीम इंडिया चोट से परेशान है. पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से घरेलू सीरीज़ और टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए. फिर मोहम्मद शमी को कोरोना हो गया, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए. मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्डकप के लिए रिज़र्व प्लेयर में शामिल किया गया है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.