Advertisement

IPL 2019 में बड़ा बदलाव, नए नाम से दिखेंगे दिल्ली के डेयरडेविल्स

फ्रेंचाइजी ने नई शुरुआत करने की ओर कदम बढ़ाया है. टीम ने पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड के जरिए शिखर धवन को शामिल किया है.

दिल्ली कैपिटल (ट्विटर) दिल्ली कैपिटल (ट्विटर)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2019 से पहले टीम के नाम में बदलाव किया है. एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई यह टीम अब 'दिल्ली कैपिटल्स' के नाम से जानी जाएगी.

मंगलवार को दिल्ली में एक समारोह के दौरान फ्रेंचाइजी स्वामी जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने टीम के नाम बदले जाने की घोषणा की.

दिल्ली कैपिटल्स टीम के अधिकारी ने नाम में बदलाव का कारण बताते हुए कहा, 'दिल्ली हमारे देश की राजधानी है, इसलिए हमने फैसला किया है कि अब इस टीम का नाम भी दिल्ली कैपिटल्स होगा.'

Advertisement

यह फ्रेंचाइजी पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और कई अंतरराष्ट्रीय सितारों को रिलीज कर चुकी है. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल और लियाम प्लंकेट शामिल हैं.

लगातार असफलता के बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी ने नई शुरुआत करने की ओर कदम बढ़ाया है. टीम ने पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड के जरिए शिखर धवन को शामिल किया है. समारोह के दौरान वीडियो संदेश में धवन ने कहा कि वह अपने शहर की टीम में वापसी से खुश हैं और आने वाले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं.

उधर, मोहम्मद कैफ को टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में चुना जा चुका है, जबकि रिकी पोंटिंग टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. टीम में युवा भारतीय सितारों की 'ब्रिगेड' है, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement