Advertisement

कोटला में श्रीलंका की ओर से खेल रहे एक ही कॉलेज के 4 खिलाड़ी

यह पहला मौका है जब श्रीलंका की टेस्ट टीम में एक ही कॉलेज के चार खिलाड़ी खेल रहे हैं.

श्रीलंकाई टीम श्रीलंकाई टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

श्रीलंका के सेंट जोसेफ कॉलेज के लिए आज का दिन काफी गौरवशाली रहा. फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंकाई टीम सीरीज के तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में जोर आजमाइश में जुटी है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि श्रीलंका की ओर से चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ही कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं.

शनिवार को श्रीलंका की ओर से मैदान पर उतरे पूर्व कप्तान और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज, सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा के अलावा बल्लेबाज रोशन सिल्वा सेंट जोसेफ कॉलेज के छात्र रहे हैं. यह पहला मौका है, जब श्रीलंका की टेस्ट टीम में एक ही कॉलेज के चार खिलाड़ी खेल रहे हैं.

Advertisement

29 साल के रोशन सिल्वा अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं और बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी. मैथ्यूज, करुणारत्ने और समरविक्रमा अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन अब यह देखना होगा कि दिल्ली में यह चौकड़ी क्या रंग जमाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement