
T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. मगर इस टूर्नामेंट और महामुकाबले की चर्चा जितनी हो रही है, उससे कहीं ज्यादा इसे देखने आ रहे सेलेब्रेटी और प्लेयर्स की फैमिली की हो रही है.
भारतीय टीम अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया पहुंची. तभी से फैन्स ट्रोल कर रहे हैं कि उर्वशी भारतीय स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के पीछे-पीछे पहुंच गई हैं.
धनश्री ने इस तरह किया उर्वशी को ट्रोल
मगर अब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी उर्वशी को ट्रोल कर दिया है. दरअसल, उर्वशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं.
ठीक उसी अंदाज में बैठकर धनश्री ने भी फोटो शेयर की और कैप्शन में भी लगभग वही लिखा, जो उर्वशी ने लिखा था. ऐसे में फैन्स तो हर चीज समझ जाते हैं और यह फोटो भी वायरल हो गया है. फैन्स ने भी उर्वशी पर तंज सकते हुए कहा कि ऐसा हम पहले भी देख चुके हैं.
उर्वशी के वीडियो से मामला शुरू हुआ
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी शुरुआत उर्वशी के उस वायरल इंटरव्यू से हुई, जिसमें उन्होंने RP शब्द का जिक्र किया था. उसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत के बर्थडे पर भी बगैर नाम लिखे विश किया. साथ ही एशिया कप में भी मैच देखने के लिए यूएई पहुंच गई थीं.
उर्वशी को लेकर ऋषभ पंत ने भी बगैर नाम लिए कुछ पोस्ट शेयर की थी और बहन तक कह दिया था. बात यहां तक पहुंच चुकी थी कि उर्वशी को माफी भी मांगनी पड़ी. मगर अब उर्वशी ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गई हैं, जहां वर्ल्ड कप के लिए पंत गए हुए हैं.
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड हैं ईशा नेगी
मगर फैन्स को बता दें कि ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी हैं. पंत ने भी कई बार अपनी पोस्ट से जाहिर किया है कि उनका प्यार सिर्फ ईशा नेगी के लिए ही है. हाल ही में पंत ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए ईशा नेगी का यूट्यूब चैनल भी प्रमोट किया है. पंत और ईशा एक-दूसरे को बर्थडे भी अलग ही यानी प्यार भरे अंदाज में करते दिखते हैं.