Advertisement

धर्मशाला टेस्ट: पिच को लेकर क्यूरेटर ने किया बड़ा खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच शनिवार से एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम में खेल जाना है. मैच से पहले एचपीसीए के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि मौजूद हालात में मैच के दौरान यह पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगा.

धर्मशाला में मिलेगी तेज गेंदबाजो को मदद धर्मशाला में मिलेगी तेज गेंदबाजो को मदद
विजय रावत
  • धर्मशाला,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच शनिवार से एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है. मैच से पहले एचपीसीए के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि मौजूद हालात में मैच के दौरान यह पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगा. सुनील चौहान ने आज स्पष्ट किया कि चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये पिच तैयार करने में टीम प्रबंधन ने हस्तक्षेप नहीं किया और उन्होंने शनिवार से शुरू होने वाले निर्णायक मुकाबले के लिये उछाल वाला विकेट तैयार किया है.

Advertisement

चौहान ने कहा, अभी तक मुझे किसी से कोई निर्देश नहीं मिला है और मैं हमेशा इस पिच के पारंपरिक मिजाज को ध्यान में रखकर ही विकेट तैयार करता हूं. यह उछाल वाला विकेट होगा और यह कट और पुल शाट अच्छी तरह से खेलने वाले बल्लेबाजों के लिये अनुकूल होगा. हमने एक अच्छा टेस्ट मैच विकेट तैयार करने की कोशिश की है जहां पांचवें दिन तक खेल चले, साथ ही जिसमें सभी के लिए मदद हो पहले दो दिनों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी उसके बाद जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा आखिरी दो दिनों में स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी.

चौहान ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि इस पिच पर मैच पांच दिन तक चलेगा.धर्मशाला में हम हमेशा परिणाम देने वाला विकेट तैयार करते रहे हैं. यहां तक कि इस रणजी सत्र में भी परिणाम चौथे दिन लंच तक आया. यहां तेज गेंदबाजों को अधिक विकेट मिलते हैं.

Advertisement

मध्यप्रदेश के ईश्वर पांडे और बंगाल के अशोक डिंडा ने अपने रणजी मैचों में यहां काफी विकेट हासिल किये थे. चौहान ने कहा कि हर सत्र में वह पिच की उपर की मिट्टी बदल देते हैं.लुधियाना में एक खास तरह की मिट्टी मिलती है जिसका हम पिछले कुछ समय से उपयोग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement