Advertisement

INDVsNZ: जीत से वनडे सीरीज का आगाज, धर्मशाला में टीम इंडिया की दिवाली, कोहली ने बनाए 85 रन

अपना 900वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली है. भारतीय टीम ने रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया.

हार्दिक पांड्या ने किया शानदार डेब्यू हार्दिक पांड्या ने किया शानदार डेब्यू
रोहित गुप्ता
  • धर्मशाला,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

अपना 900वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली है. भारतीय टीम ने रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच मिला. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया था. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

Advertisement

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों से न्यूजीलैंड की टीम को 190 रनों पर धराशायी कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जबकि लंबे समय के बाद वापसी करते हुए टिम साउदी (55) ने भी अहम योगदान दिया.

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही ठहराते हुए न्यूजीलैंड को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया. न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा ने तीन-तीन जबकि उमेश यादव और केदार जाधव ने दो-दो विकेट हासिल किए.

पांड्या का शानदार डेब्यू
भारत के इस 900वें वनडे इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या ने डेब्यू किया है. पांड्या का इंटरनेशनल वनडे डेब्यू बेहद शानदार रहा. उन्होंने पहले ही ओवर में मार्टिल गुप्टिल का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई. पांचवें ओवर में उमेश यादव ने न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान केन विलियम्सन का पवेलियन भेजा. अपने अगले ही ओवर में उमेश यादव ने रॉस टेलर को धोनी के हाथों कैच कराया. यादव ने टेलर को खाता भी नहीं खोलने दिया. 11वें ओवर में पांड्या की गेंद पर उमेश यादव ने कोरी एंडरसन का शानदार कैप लपका. अगले ओवर में पांड्या ने ल्यूक रोंची को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा.

Advertisement

केदार जाधव ने लगातार दो गेंदों पर लिए विकेट
पांड्या और यादव के बाद अपना सिर्फ सातवां वनडे खेल रहे केदार जाधव ने मोर्चा संभाला और 18वें ओवर में लगातार दो गेदों पर न्यूजीलैंड को दो झटके दिए. जाधव ने नीशाम के तौर पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया और अगली ही गेंद पर सैंटनर को खाता खोले बिना पवेलियन का रास्ता दिखाया. 7 विकेट गिरने के बाद लाथम और ब्रेसवेल ने अपनी टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन अमित मिश्रा ने 32वें ओवर में ब्रेसवेल का विकेट लेकर मेहमान टीम को आठवां झटका दिया.

कपिल देव ने पहनाई पांड्या को कैप
मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में पदार्पण कैप पहनाई. हार्दिक इसी वर्ष भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया और अब उन्हें एकदिवसीय टीम में भी अवसर दिया गया.

बुखार के चलते नहीं खेले रैना
भारतीय टीम में कई मेन खिलाड़ियों को आराम दिया गया, जिनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा शामिल थे. वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए सुरेश रैना वायरल बुखार के चलते इस मैच में नहीं खेल पाए. दूसरी ओर किवी टीम ने भी अपने मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को आराम दिया, हालांकि टिम साउदी की वापसी भी हुई.

Advertisement

टीमें:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, उमेश यादव, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिल गुप्टिल, टॉम लाथम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, जिमी नीशम, टिम साउदी, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, ल्यूक रोंची और ईश सोढ़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement