Advertisement

शिखर धवन चाहते हैं कप्तान विराट कोहली लगाएं दोहरा शतक

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली शानदार दोहरा शतक लगाएं.

शिखर धवन शिखर धवन
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली शानदार दोहरा शतक लगाएं.

शिखर धवन ने पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ 60 और फिर कोहली के साथ 105 रनों की साझेदारी की. शिखर धवन ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट कोहली के नाबाद 143 और धवन की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने पहले दिन स्टम्प्स तक चार विकेट पर 302 रन बनाए. कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन 22 रनों पर नाबाद लौटे.

Advertisement

शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, ‘कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली है. वह शतक लगाने के बाद भी बेहतरीन अंदाज में गेंद खेल रहे हैं. मुझे आशा है कि वह अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे.’

धवन को हालांकि इस बात की निराशा है कि वह खुद बड़ी पारी नहीं खेल सके. धवन ने कहा, ‘मैं विकेट पर जम चुका था और रन बनाने लगा था. ऐसे वक्त में आउट होना निराशाजनक है. मैं शतक के करीब था. शतक नहीं पूरा कर पाने की मुझे निराशा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement