Advertisement

IPL: कोहली बोले- अनहोनी को होनी करने वाले धोनी ने हमें डरा ही दिया था

धोनी ने 48 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे और धोनी ने टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर के रन आउट होने से टीम एक रन से हार गई.

विराट-धोनी (iplt20.com) विराट-धोनी (iplt20.com)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

अनहोनी को होनी करने की महेंद्र सिंह धोनी की कला से वाकिफ विराट कोहली ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल मैच में उनकी बल्लेबाजी देखकर तो वह ‘डर ’ ही गए थे.

धोनी ने 48 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे और धोनी ने टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर के रन आउट होने से टीम एक रन से हार गई.

Advertisement

IPL: अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय धोनी, आखिरी ओवर में दिखाया धड़कनें बढ़ाने वाला थ्रिल

कोहली ने मैच के बाद कहा,‘इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है. हम मामूली अंतर से हारे भी हैं. एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर हैं. हम सभी को डरा दिया था. आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे. इतने जज्बात उमड़ रहे थे.’

कोहली ने युवा नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो वनडे विश्व कप के लिए पांच स्टैंडबाय में से हैं. उन्होंने कहा ,‘चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया. हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी. सैनी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है .’

अभी भी प्लेऑफ की आरसीबी की राह आसान नहीं है. उसे चारों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों में भी सकारात्मक नतीजों की उम्मीद करनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement