Advertisement

दिवाली से पहले बेटी जीवा पर धोनी का 'लड्डू अटैक'- देखें Video

टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है ऐसे में परिवार और बच्चों के साथ वक्त बिताना क्रिकेटर्स के लिए मुश्किल हो जाता है. लेकिन धोनी को जब भी वक्त मिलता है वह परिवार के साथ खुशियां बांटते हैं.

धोनी और उनकी बेटी जीवा धोनी और उनकी बेटी जीवा
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ रांची में वक्त बिता रहे हैं. दिवाली के त्योहारी मौसम में धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ 'लड्डू अटैक' का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो और जीवा एक-दूसरे से लड्डू खाने के लिए लड़ते दिख रहे हैं.

वीडियो में लड्डू धोनी के पास है और वह अपनी बेटी जीवा के साथ बेसन का लड्डू शेयर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-ट्वेंटी सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने की तैयारी कर रही है. टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है ऐसे में परिवार और बच्चों के साथ वक्त बिताना क्रिकेटर्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन धोनी को जब भी वक्त मिलता है वह परिवार के साथ इसी तरह खुशियां बांटते हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर से वनडे और टी-ट्वेंटी सीरीज का आगाज होना है. उससे पहले टीम इंडिया के पास करीब एक हफ्ते का ब्रेक टाइम है और धोनी भी इसी फेस्टिव सीजन को इन्जॉय करते दिख रहे हैं. पिछले दिनों धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पालतू कुत्ते का साथ खेलते नजर आ रहे थे.

धोनी ही क्यों उनकी बेटी जीवा को भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों का प्यार भी भरपूर मिलता है. विराट कोहली भी रांची टी-ट्वेंटी से पहले धोनी के घर जाकर जीवा से मिले थे. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह जीवा को प्यार भरे लहजे में डराते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement