Advertisement

3 महीने बाद इंस्टा पर लौटे माही, देखें IPL से पहले फैमिली संग मस्ती

36 साल के धोनी इस बार अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते देखे जाएंगे.

धोनी फैमिली धोनी फैमिली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने घर रांची में छुट्टियों का लुत्फ ले रहे हैं. 7 अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैदान पर लौटने से पहले वह पूरा समय अपनी फैमिली को दे रहे हैं. 36 साल के धोनी इस बार अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते देखे जाएंगे.

सोमवार को उन्होंने इस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज डाली है, जिसमें वीडियो भी शामिल है. इस पोस्ट में धोनी अपने फार्म हाउस में पत्नी माही साक्षी और बेटी जीवा के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है- परिवार के साथ मजेदार समय. तस्वीरों में उनका ट्रेंड डॉग भी दिख रहा है, जिसके साथ वह खेलते दिख रहे हैं.

Advertisement

धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. उन्होंने तीन महीने बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. धोनी के इस पोस्ट को शुरुआती तीन घंटे में करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है. इससे पहले एक दिसंबर को उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जब वह स्काई डाइविंग के लिए तैयार हो रहे थे.

पिछले दिनों धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भोजपुरी बोलते सुने गए. एक विज्ञापन में योद्धाओं वाली पोशाक में दिख रहे धोनी कहते हैं- आओ अपनी जांघों पर हाथ रखकर कसम खाएं....आज उनके छक्के छुड़ा देंगे... हमका चाही बदला... हम कौनो के माही-वाही नाहीं... ई है हमरी तलवार...'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement