Advertisement

VIDEO: इस हार से धोनी भी हुए मायूस, ड्रेसिंग रूम के बाहर रोते दिखे

पूर्व कप्तान धोनी 114 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. इतना ही नहीं 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर उनके आउट होते ही दो रनों के अंदर भारत के तीन विकेट गिर गए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में हार न सिर्फ भारतीय फैंस के लिए, बल्कि खुद महेंद्र सिंह धोनी के लिए निराशाजनक रहा. टीम इंडिया के लिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और महज 11 रनों से मैच गंवा बैठी.

इस हार के लिए सोशल मीडिया पर लोग धोनी की धीमी पारी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पूर्व कप्तान धोनी 114 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. इतना ही नहीं 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर उनके आउट होते ही दो रनों के अंदर भारत के तीन विकेट गिर गए.

Advertisement

हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की औपचारिकता पूरी कर रहे थे, उस वक्त धोनी हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए ड्रेसिंग रूप के बाहर खड़े थे. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू देखे गए.

40 सेकंड के इस वीडियो से जाहिर हो रहा है कि धोनी इस हार से कितने मायूस हैं. वह अपनी इस धीमी पारी को कभी याद नहीं करना चाहेंगे. वनडे में धोनी (108 गेंद) ने सदगोपन रमेश (110 गेंद) के बाद दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक पूरा किया. <.p>

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement