Advertisement

कीवी स्पिनर सोढ़ी को भारतीय पिचों में इतने बदलाव की उम्मीद नहीं थी

सोढ़ी ने कहा, 'सच कहूं तो, मैंने नहीं सोचा था कि इन पिचों में इतना बदलाव आएगा. अधिकतर टूर्नामेंटों में यहां बल्लेबाजी ही बेहतरीन होती है, लेकिन उनके लिए इसमें इतना बदलाव होना असंभव है.'

ईश सोढ़ी की उम्मीद से ज्यादा बदल गई हैं भारतीय पिचें ईश सोढ़ी की उम्मीद से ज्यादा बदल गई हैं भारतीय पिचें
सूरज पांडेय
  • कोलकाता,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी का मानना है कि भारत की पिचों में उनकी उम्मीद से भी बढ़कर बदलाव आए हैं. सोढ़ी ने भारत में चल रहे वर्ल्ड टी20 में अभी तक तीन मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं.

सोढ़ी की सोच से ज्यादा स्पिन
नागपुर में भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के दौरान उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए थे. बांग्लादेश के साथ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले से पहले सोढ़ी ने कहा, 'सच कहूं तो, मैंने नहीं सोचा था कि इन पिचों में इतना बदलाव आएगा. अधिकतर टूर्नामेंटों में यहां बल्लेबाजी ही बेहतरीन होती है, लेकिन उनके लिए इसमें इतना बदलाव होना असंभव है.'

Advertisement

सैंटनर हैं अच्छे दोस्त
सोढ़ी ने आगे कहा, 'हमने कई जिलों के लिए घरेलू क्रिकेट खेला हैं, लेकिन यहां खेलना हमेशा से अच्छा रहा. मिशेल सैंटनर एक अच्छे दोस्त हैं और बेहतरीन साझेदार. मैं अपनी ओर से उनका समर्थन करने की कोशिश करता हूं.' सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की भी तारीफ की.

विलियमसन हैं अच्छे कप्तान
उन्होंने कहा, 'अगर विभिन्न परिस्थितियों की बात हो, तो केन काफी अच्छे कप्तान हैं और उनकी बल्लेबाजी कौशल एक सकारात्मक बात. मैं चाहता हूं कि आगामी वर्षो में वह इस खेल को जारी रखेंगे. यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए काफी अच्छा होगा.' इस स्पिनर का मानना है कि भले ही बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन वह इस टीम को कमजोर नहीं समझेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement