Advertisement

श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, हुए सस्पेंड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. ICC ने ECB की तरफ से लोकुहेतीगे पर उसके तीन नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

दिलहारा लोकुहेतीगे (फोटो - ICC, Twitter) दिलहारा लोकुहेतीगे (फोटो - ICC, Twitter)
तरुण वर्मा
  • दुबई,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतीगे पर मंगलवार को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) की भ्रष्टाचार रोधी नियम के उल्लंघन के आरोप लगे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. ICC ने ECB की तरफ से लोकुहेतीगे पर उसके तीन नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

यह आरोप पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई टी-10 क्रिकेट लीग से जुड़े हैं. श्रीलंकाई खिलाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

ICC रैंकिंग: कोहली अब भी नंबर 1, कुलदीप-चहल का भी कमाल

ECB ने ICC को अपना भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नियुक्त किया था, जो ECB की तरफ से भ्रष्टाचार संबंधित मामलों पर नजर रखेगा.

श्रीलंकाई खिलाड़ी पर घरेलू मैच का नतीजा प्रभावित करने, फिक्स करने, मैच प्रक्रिया को प्रभावित करने, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से खिलाड़ी को अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने और नियुक्त किए गए भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी का जांच में समर्थन न करने के आरोप हैं.

लोकुहेतीगे के पास अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए 13 नवंबर से 14 दिनों का समय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement