Advertisement

श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने गिरफ्तार, ये थी वजह

करुणारत्ने ने हाल में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला में फरवरी में जीत दिलाई थी. बता दें कि श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया था.

Dimuth Karunaratne Dimuth Karunaratne
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को रविवार को एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया. इस दुघर्टना में तिपहिया चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि घायल चालक को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और उनके सोमवार को अदालत में पेश होने की उम्मीद है.

Advertisement

अदालत की प्रक्रिया के नतीजे के आधार पर श्रीलंका क्रिकेट खिलाड़ी पर अपने प्रतिबंध लागू करेगा. करुणारत्ने ने हाल में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला में फरवरी में जीत दिलाई थी.

बता दें कि हाल ही में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. श्रीलंका इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement