Advertisement

Dinesh Chandimal, SL vs AUS Test: दिनेश चांडीमल ने जड़ा ऐसा छक्का, सड़क पर जा रहे युवक को लगी बॉल, VIDEO

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को गॉल टेस्ट मैच में एक पारी और 39 रनों से शिकस्त दी. टीम की जीत के हीरो दिनेश चांडीमल रहे, जिन्होंने दोहरा शतक जमाया...

Dinesh Chandimal (Twitter) Dinesh Chandimal (Twitter)
aajtak.in
  • गॉल,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में शिकस्त दी
  • दिनेश चांडीमल ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड

Dinesh Chandimal, SL vs AUS Test Match: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. गॉल टेस्ट में मेजबान श्रीलंका ने कंगारू टीम को पारी और 39 रनों से हराया है. इस जीत के हीरो अनुभवी मिडिल ऑर्डर बैटर दिनेश चांडीमल रहे.

दिनेश चांडीमल ने दूसरे टेस्ट में नाबाद 206 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 16 चौके जमाए. चांडीमल के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक रहा. मैच में एक रोमांचक बात यह भी रही कि फील्ड अंपायर ने दिनेश को दो बार आउट करार दिया था, लेकिन उन्होंने डीआरएस लेकर फैसला पलटवा दिया. 

Advertisement

छक्का लगाकर दोहरा शतक जमाया

अपनी पारी में दिनेश चांडीमल ने एक ऐसा भी छक्का लगाया था, जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा. इस दौरान राह चलते एक युवक को बॉल लगी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 179वें ओवर की दूसरी बॉल पर हुआ. 

जब दिनेश 189 रनों पर खेल रहे थे, तब उन्होंने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बॉल यह सिक्स लगाया था. दिनेश की पारी का यह चौथा छक्का था. इसकी अगली ही बॉल पर दिनेश ने लगातार दूसरा छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. 

दिनेश ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड

दिनेश चांडीमल ने अपनी इस दोहरे शतकीय पारी के बदौलत पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल, चांडीमल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने होबार्ट टेस्ट मैच में 192 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement