Advertisement

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में लूट ली महफिल, हंसकर बोले- अरे सर, मैंने क्रेडिट नहीं लिया

बारिश से बाधित नागपुर टी20 मैच को 8-8 ओवर का कराया गया. इसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. मैच में टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सिर्फ दो बॉल खेलकर महफिल लूट ली. उन्होंने आखिर में दो बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच जिताया.

Dinesh Karthik (Twitter) Dinesh Karthik (Twitter)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

Dinesh Karthik India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार और अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में महफिल लूट ली. कार्तिक ने यह महफिल सिर्फ दो बॉल खेलकर लूटी है. बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके कार्तिक ने आखिर में दो बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को मैच जिताया.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच को 8-8 ओवर का किया गया. इसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.

Advertisement

इस तरह आखिर में कार्तिक ने मैच जिताया

बता दें कि मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. तब कार्तिक स्ट्राइक और रोहित शर्मा नॉनस्ट्राइक पर मौजूद थे. कार्तिक पिछले ओवर में ही क्रीज पर आए थे और एक भी बॉल नहीं खेली थी. आखिरी ओवर तेज गेंदबाज डेनियल सेम्स ने किया. इसमें कार्तिक ने पहली ही बॉल पर लेग साइड में छक्का जड़ दिया.

फिर 5 बॉल पर जब 3 रनों की जरूरत थी, तब ओवर की दूसरी ही बॉल पर कार्तिक ने डीप मिड विकेट की ओर चौका लगाया और टीम इंडिया को यह मैच जिता दिया. इस वक्त नॉनस्ट्राइक पर कप्तान रोहित शर्मा खड़े थे. कार्तिक के इस फिनिशर वाले अंदाज को करीब से देखकर रोहित गदगद हो गए और उन्होंने पास आकर कार्तिक को गले लगा लिया.

Advertisement

कार्तिक ने रोहित की तारीफ में पढ़े कसीदे

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक से सवाल किया गया कि उन्होंने दो बॉल में ही महफिल लूट ली और पूरा क्रेडिट ले लिया. इस सवाल पर कार्तिक हंस पड़े और कहा, 'अरे मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर. रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की. मुझे तो आखिरी में दो बॉल मिली, तो मैंने जाकर यह ट्राई किया.'

कार्तिक ने कहा, 'मेरा मानना है कि रोहित ने कमाल की बैटिंग की है. नई बॉल से उस विकेट पर वर्ल्ड क्लास बॉलर्स को वैसा शॉट्स खेलना आसान नहीं है. यह दिखाता है कि रोहित शर्मा क्यों इतना बड़ा प्लेयर है. ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट में बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनके जैसी क्षमता शायद ही किसी दूसरे प्लेयर में हो. यही चीज उन्हें स्पेशल बनाती है. 

ऋषभ पंत को मैच खिलाने पर क्या बोले कार्तिक

ऋषभ पंत को मैच खिलाने को लेकर कार्तिक ने कहा, 'आज हमें मैच में सिर्फ 4 ही गेंदबाजों की जरूरत थी, क्योंकि एक बॉलर दो से ज्यादा ओवर नहीं कर सकता था. फिर भी हमारे पास मैच में 5 गेंदबाज थे. हार्दिक पंड्या भी टीम में थे, जो वर्ल्ड क्लास बॉलर और ऑलराउंडर हैं.

उन्होंने कहा, 'हार्दिक के प्लेइंग-11 में रहने से टीम का बैलेंस शानदार बनता है. आप एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज या गेंदबाज खिला सकते हैं. अक्षर पटेल ने भी शानदार काम किया है. उनसे भी टीम को बैलेंस मिलता है. यही वजह भी है कि ऋषभ पंत को मैच खिलाया.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement