Advertisement

फाइनल में कार्तिक की ऐतिहासिक पारी के पीछे थे इस शख्स के टिप्स

32 साल के कार्तिक ने एक इंटरव्यू में उस शख्स का नाम लिया है, जिसकी वजह से वह 8 गेंदों में तूफानी 29 रन बनाकर फाइनल के हीरो बन गए.

दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार 'विजेता' बनाकर छा जाने वाले दिनेश कार्तिक ने अपनी सफलता का राज खोला है. 32 साल के कार्तिक ने एक इंटरव्यू में उस शख्स का नाम लिया है, जिसकी वजह से वह 8 गेंदों में तूफानी 29 रन बनाकर निदहास ट्रॉफी फाइनल के हीरो बन गए.

दिनेश कार्तिक ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उनकी बैटिंग स्टाइल में सुधार लाने में अभिषेक नायर का बड़ा हाथ है. 34 साल के अभिषेक नायर ने भारत की ओर से तीन वनडे खेले हैं.

Advertisement

8 गेंदों में 'मैन ऑफ द मैच', कार्तिक ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

उन्होंने कहा, वही हैं वह (अभिषेक नायर), जिन्होंने मेरी बहुत मदद की. साथ प्रैक्टिस के वक्त वह मुझसे हमेशा सिखाया करते थे कि क्रीज का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, कितना आगे बढ़ना चाहिए, गेंद की तेजी को कैसे भांपना चाहिए... लेकिन, इससे पहले मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता था.'

उस आखिरी गेंद के बारे में कार्तिक ने कहा, 'मैं छक्का लगाने का मन बना चुका था. मुझे लगा कि बांग्लादेशी सौम्य सरकार यॉर्कर ही डालेंगे, जो ऐसे मौकों पर बल्लेबाजों का हथियार साबित होता है. लेकिन, वह ऐसा नहीं कर पाए. मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि वह गेंद थोड़ी वाइड निकली. और मेरे पास जितनी ताकत थी, शॉट लगाने में लगा दी.'

Advertisement

अभिषेक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने जो भी थोड़ी बहुत सफलता हासिल की, उसके लिए मैं नायर का ऋणी रहूंगा. उसने मेरे लिए बहुत कुछ किया. मुझे अपना टाइम दिया, नॉलेज और ट्रेनिंग टिप्स दिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement