Advertisement

चोटिल मनीष पांडे की जगह दिनेश कार्तिक को मिला चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टूर्नमेंट के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया था और जैसे ही पांडे के अनफिट होने की खबर आई कार्तिक को टीम में शामिल कर लिया गया.

दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक
केशवानंद धर दुबे
  • मुंबई,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चोटिल मनीष पांडे के स्थान पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कार्तिक 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. कार्तिक ने अपना पिछला वनडे मार्च 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेला था.

Advertisement

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टूर्नमेंट के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया था और जैसे ही पांडे के अनफिट होने की खबर आई कार्तिक को टीम में शामिल कर लिया गया. कार्तिक आईपीएल के दौरान अच्छी फॉर्म में थे. इस दौरान खेले गए 14 मैचों में कार्तिक ने 36 की औसत से 361 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 140 था.

मनीष पांडे के लिए हालांकि यह मौका चूकना बेहद तकलीफदेह होगा. यह उनका पहला आईसीसी टूर्नमेंट हो सकता था. पांडे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement