Advertisement

Dinesh Karthik IPL Retirement: थम गया द‍िनेश कार्तिक का सफर, आईपीएल से ल‍िया संन्यास? कोहली ने गले लगाया, धोनी से इस मामले में थे सीन‍ियर

DK Retires IPL: दिनेश कार्तिक (DK) अब आईपीएल में खेलते हुए नहीं द‍िखेंगे. 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया एल‍िम‍िनेटर मैच उनका आख‍िरी IPL मुकाबला रहा. द‍िनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी से पहले डेब्यू किया था.

Dinesh Karthik set to retire from IPL Dinesh Karthik set to retire from IPL
aajtak.in
  • अहमदाबाद ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

Dinesh Karthik IPL Retirement: द‍िनेश कार्तिक यानी डीके (DK) ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का फैसला किया है. हालांकि द‍िनेश कार्तिक की ओर से इस बात का ऐलान नहीं हुआ. पर लाइव टीवी प्रसारण के दौरान इस बात की जानकारी दी गई कि द‍िनेश कार्तिक ने IPL के सफर को विराम दे दिया है. अपने 16 साल के IPL सफर में कार्तिक ने 6 आईपीएल टीमों की ओर से खेला. कार्तिक ने एल‍िम‍िनेटर मुकाबले के बाद ज‍िस तरह से टीम के साथ‍ियों से मिले और दर्शकों का अभ‍िवादन किया, उससे यह तय हो गया है कि अब कार्तिक के आईपीएल सफर को विराम लग गया है. 

Advertisement

बुधवार (22 मई) को आरसीबी के आईपीएल 2024 एलिमिनेटर में राजस्थान से हारने के बाद अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संकेत दिया कि यह उनका आख‍िरी IPL मैच है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेऑफ (एल‍िम‍िनेटर) मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद दिनेश कार्तिक के बारे में लाइव टीवी पर इस बात की घोषणा हुई कि वह आईपीएल सफर का विराम दे रहे हैं. दिनेश कार्तिक ने इस दौरान अपने कीप‍िंग ग्लव्स उतार दिए, फैन्स ने उनका ताल‍ियों से स्वागत किया. स्टेड‍ियम में डीके, डीके के नारे भी लगे.  

एल‍िम‍िनेटर मुकाबले में जैसे ही रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान के लिए विजयी रन बनाया, उसके बाद 38 साल के दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को गले लगाया. हालांकि कार्तिक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर आईपीएल से अपने संन्यास की पुष्टि नहीं की है, पर ज‍ियो स‍िनेमा की ओर से जो फोटो और आईपीएल की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है, उससे यह माना जा रहा है कि कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास लिया है. 

Advertisement

धोनी से पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू 

यहां ध्यान रहे कि कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू एमएस धोनी से पहले हुआ था. द‍िनेश कार्तिक ने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं वनडे डेब्यू 5 स‍ितंबर 2004 को इंग्लैंड के खि‍लाफ लॉर्ड्स में किया. वहीं टी20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ जोहान‍िसबर्ग में किया था. 

वहीं धोनी ने अपना टेस्ट डेब्यू चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2005 में किया. धोनी का वनडे डेब्यू दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के ख‍िलाफ चट्टोग्राम में था. हालांकि टी20 डेब्यू धोनी और डीके का एक ही मैच में था, जो साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेला गया था. 

कार्तिक का आईपीएल कर‍ियर 

दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक खेलने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शुमार रहे. उन्होंने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए. कार्तिक आईपीएल के इतिहास टॉप 10 रन बनाने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शामिल हैं. इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए. 

द‍िनेश कार्तिक का आईपीएल 2024 का सफर 

कार्तिक ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 326 रन बनाए. कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से खुद को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में वापस ला दिया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी विकेटकीपर के साथ मैदान पर मजाक में कार्तिक से यह भी कहा था कि डीके अभी वर्ल्ड कप खेलना है, यह वीड‍ियो खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

आईपीएल में 6 टीमों से खेले कार्तिक 

द‍िनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. 2011 में पंजाब जाने से पहले उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुरुआत की. 2014 में दिल्ली वापस जाने से पहले उन्होंने अगले दो सीजन मुंबई के साथ बिताए. 2015 में आरसीबी ने शाम‍िल किया. इसके बाद चार सीजन बिताने से पहले वो 2016 और 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले. फिर वो केकेआर टीम में वापस आए, इस टीम का उन्होंने नेतृत्व भी किया. कार्तिक 2022 में आरसीबी में लौटे और फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया. 

जब IPL प्रदर्शन के कारण DK को वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह 

कार्तिक ने आईपीएल में अपनी उम्र को केवल नंबर गेम बनाकर रख दिया था. आरसीबी में शामिल होने के बाद तो डीके अलग ही अंदाज में खेल रहे थे. आरसीबी के साथ आईपीएल 2022 में कार्तिक का अविश्वसनीय प्रदर्शन रहा था. यहां उन्होंने 330 रन 183 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, ज‍िसके बाद उनका सेलेक्शन टी20आई वर्ल्ड कप की टीम में हुआ. 

द‍िनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 

द‍िनेश ने 26 टेस्ट खेलते हुए 1025 रन बनाए इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. वहीं 94 वनडे में टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. वहीं 60टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement