Advertisement

Dinesh Karthik World Cup: 'तुरंत डिलीट करो', वर्ल्ड कप की पारी को लेकर ट्रोल होने पर यूजर से बोले दिनेश कार्तिक

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसी सीरीज में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर नजर आने वाले हैं. मगर इससे पहले ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. मगर कार्तिक ने यूजर को ट्रोल करने पर डांट भी लगाई...

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Getty) भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

Dinesh Karthik World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर दिनेश कार्तिक इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. काफी समय टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने अपने खेल के दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्क्वॉड में जगह बनाई थी. हालांकि यहां वह ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सके.

Advertisement

मगर टीम से चल रहे 37 साल के दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने ट्विटर पर कुछ देर #AskDK कैम्पेन चलाया, जिसके तहत कई यूजर्स मजेदार सवाल पूछे. मगर इसी दौरान कुछ यूजर्स ने कार्तिक को ट्रोल करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

कार्तिक ने ट्रोल करने पर यूजर को डांटा

एक यूजर ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच की एक फोटो शेयर की, जिसमें भारतीय टीम का स्कोर कार्ड नजर आ रहा था. इस स्कोर कार्ड में उस यूजर ने कार्तिक के रनों को हाइलाइट किया. जिसमें कार्तिक ने 25 बॉल खेलकर सिर्फ 6 रन बनाए थे. 

इसी के साथ उस यूजर ने पूछ लिया, 'आपकी इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की महान पारी पर कुछ कहिए.' यह देख दिनेश कार्तिक नर्वस हो गए और उन्होंने उस यूजर को डांट लगाते हुए रिप्लाई किया, 'तुरंत डिलीट करो इसे.' कार्तिक ने सिर पर हाथ रखने वाली इमोजी भी शेयर की. कार्तिक अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे.

Advertisement

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली थी हार

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम को 18 रनों से हार मिली थी. मैच में 240 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 5 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. तब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए थे.

उस मैच में कार्तिक ने 25 गेंदों पर 6 रन बनाए थे. हालांकि कार्तिक उस मैच में भारतीय पारी को संभाल नहीं सके थे. टीम इंडिया ने चौथा विकेट 24 रनों पर कार्तिक के रूप में ही गंवाया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 77 और महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रनों की पारी खेली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement