Advertisement

पाकिस्तान टीम में फिर बवाल... डायरेक्टर मोहम्मद हफीज के भाषणों से परेशान हैं खिलाड़ी

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है. टीम अपने निदेशक मोहम्मद हफीज से नाराज चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकांश खिलाड़ी हफीज के रवैये से खफा है, चूंकि वे लंबी बैठकें और काफी भाषणबाजी करते हैं.

Mohammad Hafeez and Shan Masood (Getty) Mohammad Hafeez and Shan Masood (Getty)
aajtak.in
  • कराची,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

Disquiet in Pak team over Director Mohd Hafeez's long meetings: इन दिनों पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में कुछ भी अच्छा नहीं चल रही है. एक तरफ टीम लगातार हार रही है, वहीं खिलाड़ियों में बेचैनी है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज के रवैये से अधिकांश खिलाड़ी खफा है, चूंकि वे लंबी बैठकें और काफी भाषणबाजी करते हैं.

यहां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे और अब न्यूजीलैंड दौरे पर हफीज के इस रवैये पर नाराजगी जताई है,. एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘वह काफी लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं. इससे खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि बार-बार वही बात कही जा रही है.’

Advertisement

विदेशी लीग में खेलने के लिए NOC में भी भेदभाव

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हफीज को पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह पद सौंपा था. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि खिलाड़ी इस बात से भी खफा हें कि विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने में भी पक्षपात किया जा रहा है.

इसमें कहा गया है कि आजम खान, शादाब खान और शाहीन शाह आफरीदी को अमीरात में अंतरराष्ट्रीय लीग खेलने के लिए एनओसी दे दी गई, लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने के लिए एनओसी हफीज ने रोक दी. बोर्ड ने हफीज को खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने के लिए एनओसी देने का अधिकार दे रखा है.

ऐसा था मो. हफीज का इंटरनेशनल करियर 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 2022 में संन्यास लिया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट तो दिसंबर 2018 में ही छोड़ दिया था. हफीज ने जुलाई 2019 में अंतिम वनडे खेला था, जबकि नवंबर 2021 में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. 

Advertisement

हफीज ने 218 वनडे इंटरनेशनल में 32.90 के एवरेज से 6614 रन बनाए, जिसमें 11 शतक शामिल रहे. उन्होंने वनडे में 139 विकेट भी निकाले. लंबे फॉर्मेट की बात करें, तो हफीज ने 55 टेस्ट मैचों में 37.64 की औसत से 3652 रन बनााए, इस दौरान उन्होंने 10 शतक जड़े. टेस्ट में उनके नाम  53 विकेट भी हैं. 119 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 2514 रन बनाए और 61 विकेट चटकाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement