Advertisement

ऑक्शन में उतरा ब्रैडमैन का बल्ला… जानिए क्या रही थी इसकी खासियत

ब्रैडमैन ने यह बल्ला 1934 में इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच में उपयोग किया था. अपने करियर में 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाने वाले ब्रैडमैन ने इस सीरीज में इस बल्ले का इस्तेमाल करते हुए हैडिंग्ले में 304 और ओवल में 244 रन बनाए थे.

Don Bradman (Getty) Don Bradman (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1934 की एशेज सीरीज में तिहरा शतक जमाया था
  • इस सीरीज में सर ब्रैडमैन इसी बैट से खेले थे

दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन के बल्ले को नीलामी के लिए रखा गया है. यह वही बल्ला है, जिससे 1934 की एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने अपना दूसरा तिहरा शतक भी जमाया था. इस सीरीज में ब्रैडमैन ने 758 रन बनाए थे.

ब्रैडमैन ने सलामी बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड के साथ 451 रनों की साझेदारी की थी. इस पार्टनरशिप के दौरान भी ब्रैडमैन ने इसी बल्ले का उपयोग किया था. यह बल्ला 1999 से NSW दक्षिणी हाइलैंड्स में बोराल में ब्रैडमैन संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है.

Advertisement

1934 में इस बल्ले से खेली थी इंग्लैंड सीरीज

ब्रैडमैन ने यह बल्ला 1934 में इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच में उपयोग किया था. उन्होंने इस सीरीज में 758 रन बनाए थे. अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाने वाले ब्रैडमैन ने इस सीरीज में इस बल्ले का इस्तेमाल करते हुए हैडिंग्ले में 304 और ओवल में 244 रन बनाए थे.

एबीसी.नेट.एयू की रिपोर्ट के अनुसार बल्ले के लिए कोई रिजर्व मूल्य नहीं रखा गया है. ब्रैडमैन का एक अन्य बल्ला 2018 में 110,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बिका था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement