Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कोहली और कुंबले पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

कोहली पर मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अधिकारियों पर स्पोर्ट्स ड्रिंक की बोतल फेंकने का आरोप लगाया है.

कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले
विजय रावत
  • रांची ,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

बंगलुरु टेस्ट मैच में डीआरएस मामले को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं कि वही दूसरी ओर अभी भी एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर जारी है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच अनिल कुंबले पर अनुचित व्यवहार का आरोप लागाया है.

ऑस्ट्रेलियाई अखबार “द डेली” ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अधिकारियों पर स्पोर्ट्स ड्रिंक की बोतल फेंकने का आरोप लगाया है. जिसमे एक अधिकारी को चोट पहुंचने की बात कही गयी है. साथ ही टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले पर भी आरोप लगाया है कि बंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के फैसले के कारण अनिल कुंबले अंपायर के कमरे तक पहुंच गए थे और उन्होंने इस फैसले के बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द डेली का भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब तक बीसीसीआई से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

साथ ही द डेली में ये भी दावा किया गया है कि, “2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट मैच में हुए मंकी गेट मामले को लेकर अनिल कुंबले ने पर्दे के पीछे कठपुतली की भूमिका निभाई थी और इस बार भी भारतीय कप्तान की बोतल फेंकने के मामले पर भी टीम के कोच अनिल कुंबले कठपुतली की भूमिका में ही नजर आ रहे हैं.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement