Advertisement

डीआरएस का इस्तेमाल करने वाली पहली लीग बनेगी PSL

किसी भी टी-20 लीग में अभी तक डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल नहीं हुआ है. पीएसएल ऐसा करने वाली पहली टीम होगी जो कि डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल करेगी. दुनिया में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज जैसे देशों में टी-20 लीग खेली जाती है.

PSL में डीआरएस PSL में डीआरएस
संदीप कुमार सिंह
  • दुबई,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

दुबई में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग अब अंतिम चरण में है, लीग के प्लेऑफ मैचों में डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका ऐलान मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग के चेयरमैन नजीम सेठी ने ट्विटर के जरिये किया.

ऐसा करने वाली पहली लीग
किसी भी टी-20 लीग में अभी तक डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल नहीं हुआ है. पीएसएल ऐसा करने वाली पहली टीम होगी जो कि डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल करेगी. दुनिया में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज जैसे देशों में टी-20 लीग खेली जाती है.

Advertisement

फाइनल में नहीं होगा इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल तीन प्लेऑफ मैचों के लिए किया जाएगा, फाइनल के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होगा. फाइनल लाहौर में खेला जाना है, यही कारण है कि हॉक आई टेक्नोलॉजी ने वहां जाने से मना किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement