Advertisement

अक्टूबर में पाकिस्तान खेलेगा अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच

वेस्टइंडीज इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. दूसरा और तीसरा टेस्ट अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा. पाकिस्तान अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच 15 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेलेगा.

13 से 17 अक्टूबर के बीच होगा पहला टेस्ट 13 से 17 अक्टूबर के बीच होगा पहला टेस्ट
लव रघुवंशी/विक्रांत गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

एक तरफ जहां भारत में पिंक बॉल, डे-नाइट मैच का घरेलु क्रिकेट में प्रयोग चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने पहले डे एंड नाइट टेस्ट मैच का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान टीम दुबई में 13 से 17 अक्टूबर के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी.

Advertisement

वेस्टइंडीज इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. दूसरा और तीसरा टेस्ट अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा. पाकिस्तान अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच 15 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेलेगा.

बीसीसीआई आज कल दिलीप ट्रॉफी में पिंक बॉल, डे-नाइट मैच का प्रयोग कर रहा है. इस सीजन टीम इंडिया को घर पर 13 टेस्ट खेलने हैं. बोर्ड के अधिकारियों ने कुछ महीने पहले कहा था कि भारत इस साल डे-नाइट टेस्ट खेलेगा, लेकिन उसका प्रयोग पहले घरेलु क्रिकेट में किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement