Advertisement

17 साल के पृथ्वी ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

पृथ्वी ने इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए सबसे कम उम्रमें दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ
विश्व मोहन मिश्र
  • लखनऊ,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. 25 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय दिलीप ट्रॉफी के फाइनल के पहले ही दिन उन्होंने शतक जमाया है. पृथ्वी ने इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए सबसे कम उम्र (17 साल 320 दिन) में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ओवरऑल दिलीप ट्रॉफी की बात करें, तो पृथ्वी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शतक जमाने दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 17 साल 262 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.

Advertisement

लखनऊ में खेले जा रहे डे-नाइट फाइनल में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू आमने-सामने हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया रेड ने पहले दिन 83.3 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. शॉ ने 249 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली. उन्होंन कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 211 रन की भागीदारी निभाई. कार्तिक ने 155 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाए.

इससे पहले पृथ्वी ने भारत के अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इंग्लैंड-ए के खिलाफ (20 जुलाई-16 अगस्त, 2017) उसी की धरती पर खेले गए 2 यूथ टेस्ट मैचों में पृथ्वी ने 62.50 की औसत से सर्वाधिक 250 रन बनाए थे. पृथ्वी नवंबर 2013 में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस के खिलाफ रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना डाले थे. उन्होंने इस पारी में 85 चौके तथा पांच छक्के लगाए थे.

Advertisement

FACT

-पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल (1-5 जनवरी 2017) में डेब्यू किया था और उस मैच में शतक जमाया था.

- और अब दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने डेब्यू किया है और फाइनल खेलते हुए शतक जमाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement