Advertisement

VIDEO: जीत के बाद ब्रावो ने किया ऐसा डांस, धोनी भी नहीं रोक पाए हंसी

वीडियो में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैठे हुए हैं और उनके सामने ड्वेन ब्रावो डांस कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ड्रेसिंग रूम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रेसिंग रूम
तरुण वर्मा
  • मुंबई,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालिफायर में दो विकेट से हराकर सातवीं बार IPL फाइनल में जगह बनाई. दो साल के प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में वापसी करने वाली चेन्नई ने दिखाया कि क्यों वह IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है.

जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने ड्रेसिंग रूम में डांस के साथ जश्न मनाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर वीडियो डाला है, जिसमें ब्रावो और हरभजन सिंह कप्तान धोनी के सामने नाच रहे हैं.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर जश्न मनाया है. इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने साथी खिलाड़ियों के सामने जमकर डांस किया और उनका खूब मनोरंजन किया.

वीडियो में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैठे हुए हैं और उनके सामने ड्वेन ब्रावो डांस कर रहे हैं, जबकि उनके साथ हरभजन सिंह और कुछ खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स बोलते हुए गाना गा रहे हैं और धोनी सामने बैठे हंस रहे हैं.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को फाफ डु प्लेसिस ने अकेले दम पर आईपीएल फाइनल में पहुंचा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को क्वालिफायर-1 जीतने के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सात विकेट 92 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन फाफ ने 42 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisement

चेन्नई ने 5 गेंदें शेष रहते हैदराबाद को 2 विकेट से मात दे दी. फाफ डु प्लेसिस (42 गेंदों पर नाबाद 67 रन) ने सनराइजर्स के गेंदबाजों का जमकर सामना किया. आखिरी 6 गेंदों में जब जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, तब उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. मैन ऑफ द मैच प्लेसिस ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement