Advertisement

BAN vs NZ, Ebadot Hossain: दो साल से हर पारी में 0 ही बना रहा है ये बल्लेबाज, कोहली से है आखिरी रन का कनेक्शन

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए दो साल से ज्यादा हो चुका है. कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.

Ebadot Hossain Ebadot Hossain
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • कोहली को लंबे समय से शतक का इंतजार 
  • 2019 में बल्ले से निकला आखिरी शतक

BAN vs NZ, Ebadot Hossain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए दो साल से ज्यादा हो चुका है. कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. तब किंग कोहली ने ईडन गार्डन्स में आयोजित डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी.

भारत उस मुकाबले को एक पारी और 46 रनों से जीतने में सफल रही थी. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने भी भाग लिया था. इबादत ने भारत की पहली पारी में तीन विकेट चटकाए. वहीं, बल्लेबाजी में इबादत पहली पारी में एक और दूसरी पारी में शून्य रन बनाए थे.

Advertisement

अब विराट कोहली और इबादत हुसैन के बीच एक खास कनेक्शन सामने आया है. जहां विराट कोलकाता टेस्ट के बाद से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, वहीं इबादत उस मुकाबले के बाद से टेस्ट क्रिकेट की 10 पारियों में एक भी रन नहीं बना सके. इबादत हुसैन इन दस टेस्ट पारियों या शून्य पर नॉटआउट रहे, नहीं तो खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी से यह सिलसिला क्राइस्टचर्च टेस्ट में पहली पारी तक जारी रहा

क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी में इबादत हुसैन शून्य रन पर नाबाद लौटे, जिसके बाद उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया. यह उनकी लगातार दसवीं टेस्ट पारी थी, जिसमें वह रन नहीं बना सके. इबादत हमवन क्रिस मार्टिन और श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा को पछाड़कर बिना रन बनाए लगातार सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए.

Advertisement

इबादत की आखिरी दस पारियां: 0, 0*, 0*, 0, 0, 0*, 0*, 0*, 0*, 0*

आखिरकार इबादत हुसैन दो साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने में सफल रहे. क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश की दूसरी पारी में उन्होंने काइल जेमिसन को चौका जड़कर इस इंतजार को खत्म किया. दूसरी पारी में इबादत हुसैन 4 रन बनाकर आउट हुए और वह रॉस टेलर का शिकार बने.

इबादत ने गेंद से किया धमाल

माउंट माउंगनुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी थी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहली जीत रही. बांग्लादेशी टीम की यादगार जीत में तेज गेंदबाज इबादत हुसैन का सबसे अहम योगदान रहा था. इबादत ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में छह बल्लेबाजों को आउट किया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement